मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।मंत्रिपरिषद ने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 20 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित 9वें ऑटो एक्सपो के दौरान बिकने वाले वाहनों पर लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया।
एक्सपो में वाहनों पर मिलेगी 50% लाइफ टाइम रोड टैक्स छूट (Raipur vehicle tax discount)
CG Road Tax: यह छूट एक्सपो में वाहन बिक्री के बाद पंजीकरण के समय लागू होगी, जिससे मोटरयान कर में एकमुश्त 50 प्रतिशत की राहत मिलेगी। इस निर्णय का लाभ पूरे प्रदेश के वाहन विक्रेताओं को मिलेगा। सरकार ने इस संबंध में सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
रायपुर ऑटो एक्सपो रोड टैक्स छूट” कब से लागू होगी?
उत्तर: यह छूट 20 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित ऑटो एक्सपो में बिकने वाले वाहनों के पंजीकरण पर लागू होगी।
“रायपुर ऑटो एक्सपो रोड टैक्स छूट” का लाभ किसे मिलेगा?
इसका लाभ प्रदेश के सभी वाहन विक्रेताओं और वाहन खरीदारों को मिलेगा।















