30 दिसंबर 2025 को बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का निधन हो गया था। इस वजह से इस दिन खेले जाने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दो मैच रद्द कर दिए गए थे। हालांकि अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कन्फर्म किया है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग के जो दो मैच कैंसिल हुए थे अब वो मुकाबले 4 जनवरी 2026 को सिलहट में खेले जाएंगे। बीसीबी के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि अब ये T20 टूर्नामेंट सिलहट और ढाका में ही आयोजित किया जाएगा।
बांग्लादेश बोर्ड ने फैंस से मांगी माफी
30 दिसंबर को खेले जाने वाले दोनों मुकाबले सिलहट में खेले जाने थे लेकिन अब इन मैचों को लिस्ट से हटाने का फैसला किया गया है। जिया की मौत के बाद टूर्नामेंट रुकने के कारण बीसीबी को पूरे शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा है। उन्होंने इसके लिए क्रिकेट फैंस से माफी भी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने एक नया शेड्यूल भी जारी किया है, जिसके तहत अब सभी मुकाबले सिलहट और ढाका में खेले जाएंगे।
खालिदा जिया की मौत की वजह से शेड्यूल में हुआ बदलाव
पहले के शेड्यूल के मुताबिक BPL का सिलहट चरण 3 जनवरी को खत्म होने वाला था, जिसके बाद टूर्नामेंट को चट्टोग्राम में शिफ्ट किया जाना था। हालांकि, राष्ट्रीय नेता बेगम खालिदा जिया की मौत के बाद टूर्नामेंट रुकने के कारण बीसीबी को शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा है। बीपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सचिव इफ्तेखार रहमान ने कहा कि हमारे पास दो दिन का गैप है और उन दो दिनों को एडजस्ट करने के लिए हमने लीग को सिर्फ दो जगहों पर आयोजित कराने का फैसला किया है। इसलिए हम चट्टोग्राम के फैंस से माफी चाहते हैं। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए हमें चट्टोग्राम में मैच कैंसिल करने होंगे।
23 जनवरी को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल
अपडेटेड शेड्यूल के मुताबिक अब सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में 12 जनवरी तक मैच खेले जाएंगे, इसके बाद के मुकाबले ढाका में खेले जाएंगे। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 जनवरी से बाद के मैच आयोजित किए जाएंगे। BPL के जारी सीजन का एलिमिनेटर 19 जनवरी को खेला जाएगा, जिसके बाद उसी दिन डबल-हेडर में पहला क्वालिफायर होगा। एक दिन आराम के बाद दूसरा क्वालिफायर 21 जनवरी को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा।















