साल के पहले दिन ही शेयर बाजार में ऐसा झटका लगा। सरकार के एक फैसले ने तंबाकू और सिगरेट सेक्टर में भारी बिकवाली करा दी, जिससे कुछ ही घंटों में करीब 60,000 करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ हो गया। इस गिरावट की अगुवाई देश की सबसे बड़ी सिगरेट निर्माता कंपनी ITC और Godfrey Phillips India ने की, जिनके शेयरों में तीखी टूट देखने को मिली।
क्या है सरकार का फैसला
वित्त मंत्रालय ने 1 फरवरी 2026 से सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी में बड़ी बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया है। नए नियमों के तहत सिगरेट की लंबाई और कैटेगरी के हिसाब से 1000 स्टिक पर 2050 रुपये से लेकर 8500 रुपये तक एक्स्ट्रा एक्साइज ड्यूटी लगेगी। यह टैक्स मौजूदा 40% GST के ऊपर लगाया जाएगा।
किसको ज्यादा नुकसान
इस फैसले का सबसे ज्यादा असर ITC पर पड़ा, जो सिगरेट बाजार में करीब 75% हिस्सेदारी रखती है। शेयर में करीब 9.7% की गिरावट आई और यह मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट रही। वहीं Godfrey Phillips India का शेयर 17% से ज्यादा टूट गया।
हालांकि, सभी एक्सपर्ट पूरी तरह निराश नहीं हैं। फिसडम के निरव करकरा का कहना है कि ITC जैसी बड़ी कंपनी के पास मजबूत ब्रांड, बेहतर मार्जिन और डाइवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल है, जिससे वह इस झटके को धीरे-धीरे संभाल सकती है। दूसरी ओर, छोटे खिलाड़ियों पर इसका असर ज्यादा गहरा हो सकता है।














