सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 जनवरी 2026 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिलने की संभावना है. 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत 60% DA/DR स्तर का संकेत मिल रहा है. इसका आधार नवंबर 2025 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक औद्योगिक श्रमिक (AICPI-IW) है, जिसे श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत श्रम ब्यूरो ने 31 दिसंबर, 2025 को जारी किया था.
सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के फॉर्मूले के अनुसार पिछले 12 महीने का एवरेज इंडेक्स (2016=100 बेस) आधार इंडेक्स 261.42 से तुलना करके डीए कैलकुलेट किया जाता है. नवंबर के आंकड़े से डीए 59.93% पहुंच गया, जो 60% के काफी करीब है. आइए देखते हैं पिछले छह महीने के दौरान डीए किस तरह से बढ़ा है? इस बढ़ोतरी से यह उम्मीद लग रही है कि इस बार डीए बढ़कर 60 प्रतिशत तक पहुंच सकता है.
हालांकि DA रिवीजन 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा, लेकिन औपचारिक घोषणा आमतौर पर बाद में की जाती है. पिछले ट्रेंड्स के आधार पर कर्मचारी उम्मीद कर सकते हैं कि सरकार मार्च या अप्रैल 2026 के आसपास रिवाइज्ड DA के बारे में सूचित करेगी और बकाया राशि जनवरी से पिछली तारीख से दी जाएगी.
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर प्रभाव
अगर उम्मीद के मुताबिक मंज़ूरी मिल जाती है, तो 2% DA बढ़ोतरी से सेवारत कर्मचारियों की मासिक टेक-होम सैलरी में मामूली लेकिन सार्थक ग्रोथ होगी और रिटायर लोगों को अधिक पेंशन मिलेगी।














