अमृतसर में आम आदमी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये हत्या एक शादी समारोह के दौरान की गई। ये पूरा मामला वेरका बायपास पर स्थित मैरीगोल्ड नाम के रिसोर्ट पर हुई।
किसने मारी गोली
पुलिस ने कहा कि शादी में बाहर से आए दो युवकों ने आम आदमी पार्टी के नेता को गोली मारी है। मृतक की पहचान पहचान जर्मल सिंह के रूप में हुई है, जो वल्टोहा का रहने वाले थे। जर्मल सिंह वल्टोहा से ही सरपंच थे।
क्या है मामला
शादी समारोह में शामिल हुए चश्मदीद का कहना है कि कार्यक्रम अच्छा चल रहा था। सब लोग खाना खा रहे थे और बाहर से दो नौजवान आए, उन्होंने सरपंच के सिर पर गोली मार दी। कुल 2 गोलियां चलाई गईं। सरपंच जमीन पर गिर गए। सिर से खून निकलने लगा।
जर्मल सिंह पर पहले भी हो चुके हैं हमले- पुलिस
कहा जा रहा है कि जर्मल सिंह पर पहले भी तीन बार हमले हुए हैं। मामले की तफ्तीश की जा रही है। इस मामले में जो भी आरोपी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।














