देश की राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बीती रात पत्थरबाजी हुई थी, इसको लेकर अब पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास के उस एरिया से एक शख्स को हिरासत में लिया है,
तुर्कमान गेट इलाके में क्यों हुई पत्थरबाजी?
बता दें कि बीती रात, दिल्ली पुलिस और MCD की टीम तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहाने गई थी। इस दौरान, वहां उन्मादियों की भीड़ जमा हो गई। उन लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी, जिसके कई वीडियो भी अब सामने आ चुके हैं। पुलिस, वीडियो के माध्यम से दंगाइयों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
वायरल वीडियो की पुलिस की है पैनी निगाह
तुर्कमान गेट इलाके में बवाल मामले में दिल्ली पुलिस की जांच तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर अपलोड हो रहे वीडियो पर दिल्ली पुलिस की पैनी निगाह है। दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में मौजूद सोशल मीडिया सेल को दिल्ली पुलिस ने एक्टिव कर दिया है। मंगलवार शाम से अपलोड किए जाने वाले सभी वीडियो को बेहद गंभीरता के साथ चेक किया जा रहा है।














