छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। यहां 7 महिला नक्सलियों समेत कुल 26 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी नक्सलियों पर कुल मिलाकर 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जो लंबे समय से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तलाश में थे।
जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली माड़ डिविजन और पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे। ये नक्सली सुकमा, ओडिशा और माड़ क्षेत्र में हुई कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे दबाव और विकास कार्यों के चलते इन नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।
पुलिस ने की बचे हुए नक्सलियों से अपील
सुकमा के पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति का पूरा लाभ दिया जाएगा। इसमें आर्थिक सहायता, आवास, रोजगार और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के अवसर शामिल हैं, ताकि वे सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।














