Perth Stadium Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से हो रहा है। सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया अपने नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में खेलती हुई नजर आएगी। रोहित शर्मा की जगह गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। गिल पहली बार इस सीरीज में वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और उनके सामने ऑस्ट्रेलिया की एक मुश्किल चुनौती होगी। इस बीच हम आपको बताएंगे कि पहले वनडे के दौरान पर्थ की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
IND vs AUS: ऑप्टस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
IND vs AUS वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए पर्थ की पिच की बात करें तो वहां की पिच पर अच्छी उछाल और रफ्तार मिलती है। यहां का पुराना वाका स्टेडियम दुनिया की सबसे तेज पिच के तौर पर जाना जाता था। हालांकि, यह मैच पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर ड्रॉप-इन पिच देखने को मिलती हैं। ये वाका जैसी तेज तो नहीं होती, लेकिन यहां भी तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में तेज गेंदबाज यहां की पिच पर नए गेंद के साथ घातक साबित हो सकते हैं।
पर्थ की पिच पर बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा इस पिच पर बैटिंग आसान होगी और बाद में स्पिनर्स को हल्की मदद मिल सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम पर्थ स्टेडियम में पहली बार वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी। जबकि टेस्ट मैच भारत ने 2024 में यहां खेलते हुए जीता भी था। वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। तीसरा व आखिरी मैच सीरीज में 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा।
इस मैदान पर कैसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ऑप्टस स्टेडियम में वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस मैदान पर खेले गए तीन वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया को एक भी जीत नहीं मिली है। नवंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 2018 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने भी इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था।