खेल जगत से पिछले कुछ सालों में ऐसी खबरें सामने आई हैं जिसमें अचानक मैच खेलने के दौरान खिलाड़ी का निधन हो गया। इसी में एक नाम भारतीय घरेलू क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी लालरेमरुआता का नाम भी जुड़ गया है। घरेलू क्रिकेट में मिजोरम की टीम से खेलने वाले लालरेमरुआता 8 जनवरी को एक लोकल क्रिकेट मैच में खेल रहे थे, जिसमें उनका मैच के दौरान गिरने के बाद निधन हो गया। लालरेमरुआता के निधन की खबर सामने आने के बाद मिजोरम राज्य के क्रिकेट कम्युनिटी में शोक की लहर देखने को मिली।
रिटायरमेंट लेने के बाद मिजोरम क्रिकेट से जुड़े हुए थे लालरेमरुआता
लालरेमरुआता ने रिटायरमेंट लेने के बाद मिजोरम क्रिकेट संघ के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। वह सीनियर टूर्नामेंट में कमेटी के सदस्य थे। मिजोरम क्रिकेट की तरफ से लालरेमरुआता के निधन पर जारी किए गए आधिकारिक बयान में उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया है और उनके राज्य क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सराहा है और उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है। लालरेमरुआता ने मिजोरम के लिए 2 रणजी मुकाबले खेलने के साथ 7 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें वह कुल 87 रन बनाने में कामयाब रहे थे और इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 44 रनों की पारी थी।
















