कोलकाता में ED रेड के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी की पार्टी के सांसदों ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।मौके पर पुलिस पहुंची और टीएमसी सांसदों को हिरासत में ले लिया।
हाईकोर्ट पहुंचा ED-TMC का टकराव
ED की रेड पर बंगाल में सियासी बवाल मचा हुआ है। मामला कलकत्ता हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। हाईकोर्ट में 2-2 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। एक ED की ओर से दूसरी TMC की तरफ से, दोनों ही याचिकाओं पर सुनवाई होनी है।
चोरी का आरोप?
ED ने CM ममता बनर्जी पर सबूत चोरी का आरोप लगाया है, तो वहीं ममता, ED पर अमित शाह के इशारे पर TMC का डेटा चुराने का आरोप लगा रही हैं। इसके खिलाफ कोलकाता में पदयात्रा भी निकालने वाली हैं।
लेकिन सवाल ये है कि आखिर ममता बनर्जी ED के कब्जे से फाइल लेकर क्यों बाहर आ गईं? आखिर उस फाइल में ऐसा क्या था जिससे ममता बनर्जी डर गईं और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के साथ प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं और वो फाइल कब्जा करके अपने साथ ले गई। इसी के खिलाफ ED कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंची है, जहां उसकी याचिका पर सुनवाई है।















