गुजरात के राजकोट जिले को सिलसिलेवार भूhकंप ने कंपा दिया है। यहां गुरुवार शाम Eसे शुक्रवार सुबह लगातार 11 बार भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इन सभी भूकंप की तीव्रता तो ज्यादा नहीं थी लेकिन 26 घंटे में 11 बार धरती हिलने से लोग डर गए। फिर सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों में छुट्टी कर दी गई और लोगों से सावधान रहने के लिए कह दिया गया। इस आर्टिकल में पढ़िए कि राजकोट में कितने बजे कितनी तीव्रता का भूकंप आया।
राजकोट में कितने बजे आया कितनी तीव्रता का भूकंप?
राजकोट में 9 जनवरी को 11:44 AM पर 2.6, 9:45 AM पर 3.2, 8:34 AM पर 3.2, 8:21 AM पर 3, 7:33 AM पर 2.7, 7:13 AM पर 2.9, 7:10 AM पर 2.9, 6:58 AM पर 3.2, 6:56 AM पर 2.9, 6:19 AM पर 3.8 और 8:43 PM पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।
1 दिन पहले भी कांपी थी राजकोट की धरती
इससे पहले 7 जनवरी को भी भूकंप से राजकोट की धरती कांपी थी। उस दिन सुबह 7:46 AM पर 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था। राजकोट के स्थानीय निवासी लगातार आ रहे इन भूकंपों से परेशान हैं। प्रशासन ने उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी है।















