क्या आप भी फोन में दिनभर आने वाले नोटिफिकेशन से परेशान रहते हैं और चाहते हैं कि इसका एक साथ निपटारा हो जाए तो आपके लिए आजकल कई ऐप्स इससे जुड़ा फीचर दे रहे हैं
साल 2026 तक कई स्मार्ट ऐप्स में ऐसे फीचर्स आ रहे हैं जो आपको पूरे दिन के फालतू के नोटिफिकेशन्स और अलर्ट को एक साथ शाम या रात को देखने की सुविधा देता है। ये एप्स iOS या एंड्रॉइड दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके जरिए आप अपने फोन में आने वाले बिना काम के नोटिफिकेशन या अलर्ट्स से ध्यान हटा सकते हैं और एक साथ इन्हें देखकर हटा सकते हैं।
एंड्रॉइंड पर नोटिफिकेशन समरी फीचर कैसे ऑन करें-
- अपने फोन की Settings में जाएं
- यहां Notifications पर टैप करें
- Scheduled Summery या Notification Summery को ढूंढकर टैप करें और इसको ऑन करें
- ऐसे ऐप्स जिनकी नोटिफिकेशन आप फोन में चाहते हैं, उन पर टैप करें और उन्हें सेव करें
- इस तरह से आपके Notification Summary फीचर की मदद से दिनभर के फालतू अलर्ट्स जो बचे हैं वो एक साथ शाम को ही दिखते हैं
iOS पर नोटिफिकेशन समरी फीचर कैसे ऑन करें
- अपने आईफोन की Settings में जाएं
- यहां Notifications पर टैप करें
- Scheduled Summery पर टैप करें या इसे ऑन करें
- एप्स की लिस्ट में वन-बाई-वन टैप करके सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन से ऐप्स की नोटिफिकेशन आप नोटिफिकेशन समरी में चाहते हैं
- और आप फालतू के अलर्ट या नोटिफिकेशन से बच सकते हैं.
फीचर के ऑन करने से क्या फायदे हैं?
नोटिफिकेशन समरी फीचर के ऑन करने के बाद आपको हर समय आने वाले फालतू अलर्ट्स का सामना नहीं करना पड़ेगा और फोन हर समय ध्यान नहीं भटकाएगा।















