हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल के पद पर निकली है बंपर भर्त इस भर्ती अभियान के जरिए 5000 से अधिक कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जनवरी 2026 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को एक बार ध्यान से अवश्य पढ़ लें। नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने आपको रजिस्टर करें।
- इसके बाद अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
कौन कर सकता है आवेदन?
- जो लोग हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12 या इसके बराबर की परीक्षा पास की होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने मैट्रिक लेवल तक हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा होना चाहिए।
- इस भर्ती के लिए योग्य होने के लिए, उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए, जो 1 जनवरी 2026 तक गिनी जाएगी। हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी।
- इस भर्ती के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने ग्रुप C के लिए HSSC कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पास किया है।
- संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 5500 पदों को भरा जाएगा। इनमें- पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) के लिए पुरुष कांस्टेबल शामिल हैं। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।













