भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच में पहली बार शुभमन गिल बतौर वनडे कप्तान नजर आएंगे। वहीं लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सभी की नजरें टिकी होंगी। इस मैच में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों के बिना उतरेगी।
वहीं नितीश कुमार रेड्डी को इस मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है। हार्दिक पंड्या चोटिल हैं तो उनकी जगह नितीश टीम में आए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं। पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। वहीं पहली बार ऐसा होगा कि रोहित और विराट अब नए कप्तान शुभमन गिल की कैप्टेंसी में खेलेंगे
दोनों टीमों के स्क्वाड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कूहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच रविवार, आज खेला जाएगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया का ये मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.00 बजे से शुरू होगा. इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानि सुबह 8:30 बजे होगा