Jasprit Bumrah: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज की शुरुआत रोमांचक अंदाज में हुई। इस मैच में सभी की निगाहें लंबे समय बाद वापसी कर रहे दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पर थीं, लेकिन दोनों अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उनका यह निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ। भारतीय पारी की शुरुआत ही बुरी तरह लड़खड़ा गई। टीम इंडिया ने महज 27 रन के भीतर तीन बड़े विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा ने 8 रन बनाए जबकि विराट कोहली खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल भी लय नहीं पकड़ सके और सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं खेल रहे?
पहले ODI के लिए भारत ने प्लेइंग इलेवन में कई बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन दर्शकों के मन में बड़ा सवाल ये उठा कि जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं खेल रहे हैं। बुमराह न सिर्फ पहले मैच बल्कि पूरी ODI सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इससे यह सवाल उठने लगा कि आखिर बुमराह को ऑस्ट्रेलिया जैसे अहम दौरे से क्यों आराम दिया गया है।
दरअसल, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा के दौरान स्पष्ट किया था कि बुमराह को इस सीरीज से वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बुमराह का फिट रहना बेहद जरूरी है। इसी कारण उन्हें आराम देकर 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए तैयार किया जा रहा है।
T20I सीरीज में होगी वापसी?
टीम इंडिया का यह फैसला भले ही फैंस के लिए निराशाजनक हो, लेकिन लंबे अंतराल में बुमराह की फिटनेस को देखते हुए इसे एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। अब देखना होगा कि युवा गेंदबाज उनकी गैरमौजूदगी में टीम को मजबूत शुरुआत दिला पाते हैं या नहीं।
पहले ODI के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।