छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के आमदी थाना क्षेत्र अंतर्गत रांवा रोड पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत में ग्रामीणों को करीब 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर के दिखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। अजगर को देखने के लिए लोगों का हुजूम जमा हो गया।
ग्रामीणों के मुताबिक, अजगर खेत में घूमते हुए जमीन के नीचे बने कुलाप में जा घुसा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वन विभाग और प्रदेश रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया अजगर
कुलाप में घुसे अजगर को बाहर निकालना आसान नहीं था। जेसीबी मशीन की मदद से काफी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के दौरान पूरी सावधानी बरती गई ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।
सर्प मित्र सूर्यकांत ने टीम के साथ मिलकर अजगर का सफल रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग व रेस्क्यू टीम की तत्परता की सराहना की।
कितना खतरनाक होता है अजगर?
अजगर को इंसानों के लिए कम खतरनाक माना जाता है। क्योंकि ये इंसानों को अपना शिकार नहीं समझते और उनकी आहट से डर जाते हैं और छिप जाते हैं। इनके काटने से जहर भी नहीं फैलता है। हालांकि छोटे बच्चों या कमजोर व्यक्ति को ये अपनी पकड़ में जकड़कर मार सकते हैं।















