राजधानी रायपुर के अमानाका थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीबंद इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की ज़िंदा जलकर मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजकुमार गुप्ता (70) के रूप में हुई है। बताया गया कि परिवार के अन्य सदस्य मैहर गए हुए थे, जबकि बेटा रोज़ की तरह सुबह काम पर निकल गया था। बेटा घर को बाहर से ताला लगाकर गया था और बुजुर्ग अंदर सो रहे थे। घर के नीचे वाले कमरे में रूम हीटर चालू था। आशंका जताई जा रही है कि रूम हीटर की वजह से ही आग लगी।
सुबह करीब 7.30 बजे अचानक घर से धुआं और आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। अंदर से बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन ताला बंद होने और आग की तेज़ लपटों के कारण वे असफल रहे।

लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। तब तक पूरा घर आग की चपेट में आ चुका था और बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।
फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने के बाद अंदर से बुजुर्ग का जला हुआ शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही अमानाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर रूम हीटर से आग लगने की वजह सामने आ रही है।














