भारतीय टीम को साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप अपनी कप्तानी में जिताने वाले रोहित शर्मा का नाम शामिल है। इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम भी शामिल है जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने साल 2025 में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
रोहित और हरमनप्रीत को पद्म श्री से किया जाएगा सम्मानित
केंद्र सरकार की तरफ से जारी की पद्म अवॉर्ड के लिए खेल जगत से चुनी गई हस्तियों में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय महिला क्रिकेट की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री से सम्मानित किए जाने का फैसला लिया गया है। रोहित शर्मा का नाम वर्ल्ड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में गिना जाता है, जिसमें बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड शानदार देखने को मिला है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के अलावा साल 2025 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भी अपने नाम किया था।
वहीं हरमनप्रीत कौर को लेकर बात की जाए तो वह भारतीय महिला क्रिकेट में पहली ऐसी कप्तान हैं जो आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही हैं। वहीं इन दोनों के अलावा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार का भी पद्म श्री अवॉर्ड के लिए चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट में नाम शामिल है।
पद्म पुरस्कार के लिए चुने गए लिस्ट में खेल जगत से कुल 9 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं













