ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच सके। इस बीच पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान गिल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि इस मैच में भारतीय टीम से कहां गलती हुई और उन्हें क्यों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मैच हारने के बाद भी गिल मुस्कुराते हुए नजर आए।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शुभमन गिल ने क्या कहा?
मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में गिल ने कहा कि जब आप पावरप्ले में तीन विकेट खो देते हैं, तब वहां से वापसी करना आसान नहीं होता है। जब कोई मैच बारिश की वजह से रुकता है और वहां आपको खराब शुरुआत मिलती है तब आप हमेशा इस मैच में वापसी करना चाहते हैं। इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और साथ ही हमने कुछ पॉजिटिव चीजें भी ली। हम 130 रन डिफेंड कर रहे थे और हमने मैच को अंत तक नहीं ले जा सके लेकिन काफी हद तक इसको खींचने में कामयाब रहे। हम इससे बहुत संतुष्ट थे।
बतौर कप्तान पहले मैच असरदार साबित नहीं हुए गिल
आपको बता दें कि इस सीरीज से पहले शुभमन गिल को टीम इंडिया का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया था। रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें कप्तान बनाया गया, लेकिन बतौर कप्तान पहले मैच में वह बल्ले और कप्तानी में कमाल नहीं दिखा पाए। सीरीज शुरू होने से पहले सभी को गिल से काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस मैच में वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। अब दूसरे वनडे मैच में गिल एंड कंपनी दमदार वापसी करना चाहेगी।
IND vs AUS पहले मैच का हाल
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्दी आउट हो गए थे। कप्तान शुभमन गिल भी सिर्फ 10 रन बना पाए। बारिश से बाधित इस मैच को 26-26 ओवर का किया गया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 131 रनों का टारगेट रखा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नाबाद 46 रन बनाए। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 1-0 से आगे है।