राजधानी भुवनेश्वर में झारखंड की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक और बड़ा कदम उठाया है। इस कड़ी में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है जिससे मामले की तह तक पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है। वहीं जिस घर में कथित रूप से सेक्स रैकेट चल रहा था उसे पुलिस ने सील कर दिया है और घर के अंदर से सभी जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।
पुलिस ने उस घर के सामने खड़ी एक कार को भी जब्त किया है, जिसे ‘गोल्डन कार’ के नाम से जाना जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है कि यह कार किसकी है और इसे वहां किसने रखा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए, सील किए गए घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि जांच निष्पक्ष और प्रभावी तरीके से हो सके। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिरासत में ली गई महिला से कई अहम जानकारियां मिली हैं। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि इस सेक्स रैकेट का संबंध विदेशों तक फैला हो सकता है।
इसके अलावा यह रैकेट काफी लंबे समय से राजधानी में सक्रिय था, जिसे पुलिस अब पूरी कड़ी कार्रवाई के तहत समाप्त करने में जुटी है। पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने और इस तरह के संगीन अपराधों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई कर रहा है