उत्तरप्रदेश के मथुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मालगाड़ी के 12 डिब्बजे पटरी से उतर गए। जिससे दिल्ली-आगरा और दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी, इसी दौरान 12 डिब्बे अचानक बे पटरी हो गए।
Train Derails in Mathura मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मथुरा जिले के वृंदावन रोड और अज्हई रेलवे स्टेशनों के बीच हुई है। घटना के बाद दिल्ली और आगरा रूट बाधित हो गया। जिससे दिल्ली-आगरा और दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। रेल मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के लिए काम किया जा रहा है। दुर्घटना के कारण नई दिल्ली से मथुरा के बीच सभी ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। फिलहाल रेल मंत्रालय ने रेलवे मार्ग को जल्दी खोलने के लिए बचाव और मरम्मत दलों को मौके पर भेजा है।
यह हादसा कहां हुआ?
उत्तर: यह हादसा मथुरा के वृंदावन रोड और अज्हई रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है।
मालगाड़ी किस सामान को लेकर जा रही थी?
उत्तर: ट्रेन कोयला लेकर जा रही थी जब यह हादसा हुआ।
क्या इस हादसे में कोई घायल या मृतक है?
नहीं, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।