रायगढ़। सरकारी छुट्टी के दिन जब सभी शैक्षणिक संस्थान बंद थे, उसी दौरान वैदिक स्कूल द्वारा मनमाने ढंग से कक्षाएं संचालित किए जाने का मामला सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल में आज भी बच्चों की उपस्थिति रही और शिक्षण कार्य सामान्य दिनों की तरह जारी रहा।
एक अभिभावक ने बताया कि “सभी जगह सरकारी अवकाश घोषित था, लेकिन वैदिक स्कूल में पढ़ाई जारी रही। छोटे बच्चों को बुलाकर पूरे समय तक क्लास चलाना गलत है।”
अभिभावकों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि जब सरकार ने स्पष्ट रूप से छुट्टी घोषित की है, तब किसी भी निजी संस्था को इसे नज़रअंदाज़ करने का अधिकार नहीं है।
अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है — क्या स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
स्थानीय लोगों की मांग है कि ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई संस्था सरकारी आदेशों की अवहेलना न करे।