रायगढ़, 22 अक्टूबर। रायगढ़ जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक दंपति की लाश जंगल के पास संदिग्ध हालात में मिली। यह दर्दनाक घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगल की है। मृतकों की पहचान ग्राम घरघोड़ी निवासी दीपक यादव और उसकी पत्नी लक्ष्मी यादव के रूप में की गई है।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पति ने किसी विवाद के चलते पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, घटना के पीछे की वास्तविक वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार की शाम करीब 6 बजे स्थानीय लोगों ने जंगल के किनारे शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, जो साक्ष्य जुटाने में जुटे हुए हैं।
घटना की खबर आसपास के इलाकों में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि दंपति के बीच किसी प्रकार का विवाद या पारिवारिक कलह तो नहीं था।
फिलहाल दोनों शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रायगढ़ भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी पुष्टि हो पाएगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला हत्या के बाद आत्महत्या या किसी अन्य साजिश से जुड़ा हो सकता है, जिसकी तहकीकात की जा रही है।
> फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है, और जल्द ही घटना की असली वजह सामने आ सकती है