हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिuले तथा मनाली के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बर्फबारी से मनाली और लाहौल-स्पीति के पर्यटन से जुड़े हितधारकों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि उन्हें पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है।
कल कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, आज और कल 23 अक्टूबर भी राज्य के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिले के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। वहीं, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में बहुत हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि, 24 से 28 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
शिमला मौसम कार्यालय ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मनाली में 12 मिलिमीटर, भरमौर में 11.5 मिमी, केलांग में 6 मिमी, भुंतर में 3.6 मिमी, सेओबाग में 2.4 मिमी, पालमपुर में 2 मिमी, कुकुमसेरी में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। जनजातीय लाहौल और स्पीति जिले के ताबो में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुकुमसेरी में 0.4 डिग्री, केलोंग में 1.8 डिग्री और कल्पा में 4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।