Smriti Mandhana & Pratika Rawal Make History: Both Openers Score Hundreds in IND-W vs NZ-W ODI WC: महिला वनडे विश्व कप में भारतीय टीम अपना खेल दिखा रही है। अच्छी शुरुआत के बाद कुछ मैचों में टीम इंडिया को हार का भी मुंह देखना पड़ा, लेकिन अब टीम अपनी लय में वापस आती दिख रही है। इस बीच भारत की दो सलामी बल्लेबाजों ने वो काम कर दिखाया है, जो महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में केवल इससे पहले दो ही बार हुआ था। अब तीसरी बार ये कारनामा हुआ है। इतना ही नहीं भारत के लिए ऐसा कमाल करने वाली स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल पहली बल्लेबाज बन गई हैं।
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने ठोकी सेंचुरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप 2025 के अहम मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ओपनिंग के लिए उतरीं। इन दोनों ने धीमी शुरुआत की, लेकिन जब पिच और कंडीशन समझ में आने लगे तो तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अपनी ताकत पर खेला और न्यूजीलैंड को एक विकेट के लिए तरसा दिया। पहले स्मृति मंधाना ने अपना शतक पूरा किया और इसके बाद प्रतिका रावल ने भी सेंचुरी ठोक दी। महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में केवल तीसर बार है, जब किसी टीम की दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाने का काम किया है।
साल 1973 और इसके बाद 1988 में इससे पहले हुआ था ये कमाल
महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में पहली बार साल 1973 में इंग्लैंड की लिन थॉमस और एनिड बेकवेल ने शतक लगाने का काम किया था। इसके बाद साल 1988 में ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर और रूथ बकस्टीन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरकर शतकीय पारी खेलने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद अब जाकर वो दिन आया है, जब दोनों ओपनर्स ने शतक लगाने का काम किया है। यानी करीब 37 साल बाद विश्व कीर्तिमान को दोहराने का काम स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने किया है।
स्मृति मंधाना की 17वीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी
स्मृति मंधाना ने केवल 95 बॉल पर 109 रनों की बेशकीमती पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के आए। स्मृति मंधाना का ये इंटरनेशनल क्रिकेट में 17वां शतक है। भारत के लिए इनके बाद हरमनप्रीत कौर का नंबर आता है, जिन्होंने 8 शतक लगाए हैं। इतने ही शतक पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी लगाए हैं। इससे समझा जा सकता है कि स्मृति मंधाना बाकी भारतीय बल्लेबाजों से अब कितनी आगे निकल गई हैं। बात प्रतिका रावल की करें तो उन्होंने 134 बॉल पर शानदार 122 रनों की पारी खेली। इसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।