Samsung Galaxy S25 FE हाल ही में लॉन्च हुआ है और इस स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी S25 सीरीज काफी बड़ी हो चुकी है। गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+, गैलेक्सी S25 Edge और गैलेक्सी S25 Ultra के बाद गैलेक्सी S25 FE लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। FE मतलब “फैन एडिशन” है जो कि गैलेक्सी S25 के नीचे पॉजिशन किया गया है, लेकिन कुछ स्पेसिफिकेशन्स जैसे स्क्रीन साइज, बैटरी साइज, चार्जिंग स्पीड और कैमरा सेंसर्स गैलेक्सी S25+ वाले ही देखने को मिल रहे हैं। यदि हम खासियत की बात करें तो इसमें सभी फ्लैगशिप लाइनअप की तरह आपको गैलेक्सी AI फीचर्स भी मिल रहे हैं।
डिजाइन
नई गैलेक्सी S25 FE दिखने में काफी पतला नजर आता है। पकड़ते ही यह स्मार्टफोन आपको काफी हल्का लगेगा। 7.4mm इसकी चौड़ाई है और वजन 190 ग्राम है। पुराने S24 FE के मुकाबले यह 0.6mm पतला और 22 ग्राम हल्का हुआ है। बेजेल्स भी पतले हुए हैं, लेकिन निचले हिस्से में थोड़ी चिन जरूर नजर आती है, जिसकी वजह से यह प्रीमियम S सीरीज स्मार्टफोन्स से थोड़ा अलग नजर आता है। रियर पैनल पर मैट ब्लैक फिनिश दी गई है और जो स्मार्टफोन हमने इस्तेमाल किया है उसमें नैवी ब्लू कलर देखने को मिल रहा है। बिना कवर के इस्तेमाल करने पर आपको ना ही फिंगर प्रिंट्स दिखेंगे और ना ही यह जल्दी से गंदा होता हुआ नजर आता है। नए एल्यूमीनिय फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है जिसकी वजह से यह काफी स्ट्रोंग नजर आ रहा है और फोन हाथ में पकड़ने में ग्रिप भी अच्छी-खासी ऑफर कर रहा है। बटन्स और पोर्ट लेआउट स्टैंडर्ड हैं. दो स्पीकर्स मिलते हैं एक नीचे की तरफ और दूसरा ईयरपीस में, साथ ही दो नोएज-कैंसेलेशन माइक्स इसमें फिट किए गए हैं. पानी और मिट्टी से बचने के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है.
शानदार डिस्प्ले
गैलेक्सी S25 FE में फीचर्स के तौर पर 6.7-इंच की डायनामिक AMOLED 2X कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें FHD+ रेश्योल्यूशन मिलता है जिसके चलते फोन इस्तेमाल करते हुए आपको कंटेंट काफी स्मूथ और शार्प दिखता है. लो-लाइट में तो डिस्प्ले से काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिली, लेकिन तेज धूप के दौरान ब्राइटनेस से मैं ज्यादा खुश नहीं हुआ. हालांकि, विजुअल क्वालिटी आपको निराश नहीं करेगी और डिस्प्ले में कलर्स काफी बढ़िया और हाई-कॉन्ट्रास्ट के साथ देखने को मिलते हैं. खासकर, अगर आप OTT प्लेटफॉर्म्स या यूट्यूब पर वीडियो देख रहे हैं. सच बताऊं तो वीडियो देखते हुए आपको स्पीकर्स की क्वालिटी काफी जबरदस्त लगेगी.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
सैमसंग गैलेक्सी S25 FE में आपको फ्लैगशिप चिप Exynos 2400 मिलती है जो कि आपको गैलेक्सी S24 और S24+ में भी मिल रही थी. अब भले ही ये दोनों पिछले साल के मॉडल हैं, लेकिन वाकई S25 FE में भी यह चिप रोजाना इस्तेमाल के दौरान काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देती हुई नजर आई है. मुझे इसमें किसी तरह की लैग देखने को नहीं मिला.
लेकिन अगर आप हैवी गेम खेल रहे हैं तो भले ही यह आपको थोड़ा निराश करे. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम मिलती है, जो कि जनरल यूज के लिए पर्याप्त है, लेकिन जिस कीमत के साथ S25 FE आता है, उस कीमत में काफी सारे दूसरे स्मार्टफोन्स में ज्यादा रैम मिल रही है. तो, यहां नंबर्स की तुलना पता करके आप थोड़ा निराश होते हैं. इसके अलावा, अगर आप ज्यादा देर तक वीडियो शूट करते हैं, हैवी मल्टीटास्किंग या गेम खेलते हैं तो फोन थोड़ा गर्म होता हुआ नजर आता है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो:-
कैमरा क्वालिटी
यदि हम गैलेक्सी S25 FE के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य वाइड सेंसर दिया गया है, जिसका साथ 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस निभा रहे हैं. कैमरे की इमेज प्रोसेसिंज पाइपलाइन में काफी सुधार किए गए हैं, ताकि आपको S24 FE के मुकाबले ज्यादा बेहतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी देखने को मिल सके. मेन कैमरे से फोटोज काफी डिटेल्ड और बैलेंस्ड क्लिक होती हैं. खासकर, दिन के समय तेज धूप के दौरान कफी हाई क्वालिटी फोटोज आपको मिलती हैं. 3x टेलीफोटो के रिजल्ट भी काफी बेहतर देखने को मिले हैं. वहीं, पोर्ट्रेट फोटोज में भी अच्छी-खासी डेप्थ देखने को मिलती है. लो-लाइट फोटोग्राफी पहले के मुकाबले बेहतर हुई है अगर आप नाइट मोड ऑन करके फोटोज क्लिक करते हैं तो यहां आप बिल्कुल भी निराश नहीं होते. 12-ंमेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है और इससे क्लिक की गईं फोटोज की क्वालिटी से भी आप खुश रहेंगे.
बैटरी परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy S25 FE में 4,900mAh की बैटरी मिलती है जो कि दिनभर के इस्तेमाल में भी आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं देती। हैवी इस्तेमाल के दौरान भी आपको पूरे दिनभर में सिर्फ एक बार अतिरिक्त चार्ज करने की जरूरत पड़ती है. 45W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है जिसके चलते 30 मिनट में आप 65% तक चार्ज कर सकते हैं. वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है, लेकिन वह सिर्फ 15W का ही है.
कीमत और फैसला
सैमसंग गैलेक्सी S25 FE के 8GB/512GB वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है. इस कीमत के हिसाब से यह स्मार्टफोन स्मार्टफोन वैल्यू फॉर मनी तो कारगर साबित हो रहा है लेकिन इसमें अगर स्नैपड्रैगन 8 एलीट और थोड़ा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होता तो और ज्यादा बेहतर होता. हालांकि, यह AI वाले फ्लैगशिप मॉडल के फीचर्स और हाथ में पकड़ने में काफी सॉलिड फील देता है.