ICC Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज के अभी दो ही मैच हुए हैं। आखिरी मुकाबला बाकी है, लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इसका नतीजा ये हुआ कि आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में भी बदलाव नजर आने लगा है। लगातार दो वनडे मैच जीतकर और सीरीज पर कब्जा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी रैंकिंग में छलांग मार दी है। इससे एक दूसरी टीम को नुकसान उठाना पड़ा है।
लगातार दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया को हुआ फायदा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा मुकाबला भी टीम इंडिया 2 विकेट से हार गई है। इसके साथ ही कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में सीरीज हाथ से चली गई है। इससे पहले भी पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया था। बैक टू बैक दो जीत का असर ये हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में एक स्थान की छलांग मार दी है। इस सीरीज से पहले टीम तीसरे नंबर पर थी, लेकिन अब सीधे दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है।
टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर कायम
आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में भारतीय टीम अभी भी पहले नंबर की कुर्सी पर बनी हुई है। भारत की रेटिंग इस वक्त 121 की है। दो मैच लगातार हारने से भारत की रेटिंग कम हुई है, लेकिन इसके बाद भी रैंकिंग में असर नहीं पड़ा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग अब बढ़कर 110 की हो गई है, इसलिए टीम अब सीधे दूसरे नंबर की कुर्सी पर काबिज हो गई है। ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल जाने से न्यूजीलैंड को नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम अब 109 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर फिसल गई है। यानी भारत की हार से जहां ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ है, वहीं न्यूजीलैंड को भी नुकसान उठाना पड़ा है। बाकी टीमों पर कोई असर नहीं पड़ा है।
तीसरे मैच की हार जीत से भी पड़ेगा रैंकिंग पर असर
इस बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला जो अभी बाकी है, उसे अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से तीसरे नंबर पर चली जाएगी। वो इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की जो रेटिंग अभी 110 की है, अगला मैच हारते ही वो 109 की हो जाएगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहले ही 109 की रेटिंग पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना आखिरी मैच हारेगी, इसलिए उसे तीसरे नंबर पर जाना होगा। वहीं टीम इंडिया को जो रेटिंग अभी 121 की हो गई है, वो बढ़कर 122 की हो जाएगी। वहीं अगर आखिरी मैच भी टीम इंडिया हार जाती है तो उसकी रेटिंग घटकर 119 की हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 111 की जाएगी। यानी अगर मैच सीरीज के लिए ना सही, लेकिन आईसीसी रैंकिंग के लिए काफी ज्यादा अहम होने जा रहा है।