छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। यहां अगले पांच दिनों तक कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुससार, उत्तर छत्तीसगढ़ में आज से बारिश की गतिविधि कम होने की संभावना है।
CG Weather News वहीं पिछले 24 घंटे में रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक तापमान 32 डिग्री दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है। आने वाले तीन से चार दिनों में प्रदेश में तापमान एक से दो डिग्री गिरावट होने की संभावना है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अब प्रदेश में ठंड ने भी दस्तक देना शरू कर दिया है। धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड के बीच छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी होने का अलर्ट जारी किया है।
सिनॉप्टिक सिस्टम की स्थिति
मानसून वापसी रेखा 28° उत्तर/86° पूर्व, रक्सौल, वाराणसी, जबलपुर, अकोला, अहिल्यानगर, अलीबाग और 18.5° उत्तर/72° पूर्व तक पहुंच गई है. उत्तरी तटीय तमिलनाडु पर समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश पर भी 0.9 किमी ऊपर तक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है.
कल का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात हो सकते हैं. एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी. अगले दो दिनों के बाद भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है.