आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का फैसला कुछ दिन पहले हो गया था, जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। टीम इंडिया को अभी लीग स्टेज में एक मुकाबला खेलना बाकी है, जिसमें उनका सामना बांग्लादेश की टीम से इस मैच में जीत के बावजूद प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम चौथे नंबर पर ही रहेगी। वहीं सेमीफाइनल में उनका किस टीम से सामना होगा ये तय हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिड़ेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम का लीग स्टेज के दौरान प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती 2 मैचों को काफी आसानी से जहां अपने नाम किया था, तो वहीं अगले तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया को उस मैच में किसी भी हालत में जीत हासिल करना जरूरी था, जिसमें उन्होंने उस मैच को डकवर्थ लुईस नियमानुसार 53 रनों से अपने नाम किया। अब भारतीय टीम को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच जो 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा उसमें उनका सामना डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम से होगा जिनका अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
लीग स्टेज में भारतीय टीम को करना पड़ा था हार का सामना
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का जब ऑस्ट्रेलियाई टीम से सामना हुआ था तो उसमें उन्हें तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 49 ओवर्स में कर लिया था। वहीं महिला वनडे में भारतीय टीम का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुछ खास नहीं देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 60 मैच खेले हैं और उसमें से सिर्फ 11 बार जीत हासिल करने में कामयाब हुई हैं, जबकि 49 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में भारतीय महिला टीम के लिए सेमीफाइनल का ये मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है, हालांकि उन्हें इस बड़े मैच से पहले अपनी तैयारियों को परखने का पूरा मौका बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में मिलेगा।












