भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करने के बाद सिडनी के मैदान पर खेले गए तीसरे मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ सम्मान बचाने में जरूर सफल रही। टीम इंडिया के 2 सुपरस्टार प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले का कमाल सिडनी वनडे मैच में देखने को मिला, जिसमें रोहित शर्मा ने इस मैच में 121 रनों के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली। रोहित के बल्ले से इस सीरीज में एक शतकीय पारी के अलावा अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली जिसके दम पर वह 101 के औसत से 202 रन बनाने में कामयाब रहे। रोहित को इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड भी मिला जिसके दम पर वह एमएस धोनी को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे।
सबसे अधिक उम्र में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय प्लेयर बने रोहित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा नजरें रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर टिकी हुई थी, जिसको लेकर उन्होंने दौरे पर रवाना होने से पहले मुंबई में काफी तैयारी भी की थी। रोहित का बल्ला पहले वनडे में खामोश जरूर रहा था, लेकिन दूसरे और तीसरे वनडे मैच में रोहित का वही पुराना अंदाज मैदान पर देखने को मिला। रोहित को जब सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया तो वह उसी के साथ सबसे अधिक उम्र में इस खिताब को जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। रोहित से पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर था, जिन्होंने 37 साल 194 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था।
भारत के लिए सबसे अधिक उम्र में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
- रोहित शर्मा – 38 साल 178 दिन
- एमएस धोनी – 37 साल 194 दिन
- सुनील गावस्कर – 37 साल 190 दिन
रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर को भी छोड़ा पीछे
सिडनी वनडे मैच में रोहित शर्मा को उनकी 121 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। इसी के साथ रोहित अब सबसे अधिक उम्र में इस खिताब को जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। रोहित से पहले इस लिस्ट में सुनील गावस्कर पहले नंबर पर थे, जिसमें उन्होंने 38 साल 113 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था।










