नई दिल्ली: केंद्र की सरकार ने इसी महीने 7वें वेतनमान के तहत सेवारत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की थी। इससे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 फ़ीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो गया था। वही अब केंद्र ने पांचवे और छठे वेतनमान वाले कर्मियों के महंगाई भत्ते में भी संशोधन का आदेश जारी किया है।
पांचवे और छठे वेतनमानकर्मियों को लाभ
वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि, 5वें केंद्रीय वेतन आयोग के मुताबिक, पूर्व-संशोधित वेतनमान में अपना वेतन प्राप्त करना जारी रखने वाले कर्मचारियों के लिए डीए की दर मूल वेतन के मौजूदा 466% से बढ़ाकर 474% कर दी गई है। यहां 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।
केंद्रीय कर्मचारियों को कितना DA का भुगतान?
Govt Employees Salary Increased: सातवें वित्त आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इसी साल के मार्च में 2 प्रतिशत जबकि सितम्बर महीने में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। महंगाई भत्ते में पिछली बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत अब 58 प्रतिशत कर दिया गया है।
कब होती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी?
सातवें वित्त आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक वर्ष में महंगाई भत्ते में दो बार बढ़ोतरी की जाती है, जो कि छमाही आधार पर की जाती है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इससे पहले मार्च 2025 में बढ़ोतरी की गई थी। तब महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद यह 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था। जबकि नए आदेश के बाद 58 फीसदी हो चुका है।
ऐसे समझे महंगाई भत्ते का गणित
अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है, तो महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से पहले 26,500 रुपये का महंगाई भत्ता था। वहीं, अब यह बढ़कर 27,500 रुपये हो जाएगा। यानी 50 हजार की बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी में 1000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।
महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी कब से लागू होगी?
उत्तर: यह नई दरें 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगी।
क्या यह बढ़ोतरी पेंशनभोगियों को भी मिलेगी?
उत्तर: हां, पेंशनभोगियों को भी महंगाई राहत में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।
DA में साल में कितनी बार बढ़ोतरी होती है?
उत्तर: सातवें वेतन आयोग के अनुसार साल में दो बार DA बढ़ाया जाता है।