देश की राजधानी दिल्ली में डीयू (DU) की सेकेंड ईयर की छात्रा पर कॉलेज के कुछ ही दूरी पर एसिड हमला हुआ है। लक्ष्मीबाई कॉलेज (Laxmibai College) की दूसरी वर्ष की छात्रा पर उसके परिचित युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एसिड फेंक दिया। पीड़िता के दोनों हाथ झुलस गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपी फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार, 26 अक्टूबर की सुबह की है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को दीपचंद बंधु अस्पताल (Deep Chand Bandhu Hospital) से सूचना मिली कि मुकुंदपुर (Mukundpur) निवासी 20 वर्षीय युवती को एसिड जलन की गंभीर चोटों के साथ भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया।
आरोपी ने बाइक से रोककर फेंका एसिड
पीड़िता ने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मीबाई कॉलेज (Laxmibai College, Ashok Vihar) में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। रविवार को वह क्लास के लिए कॉलेज जा रही थी, तभी उसके परिचित जितेंद्र (Jitendra), जो मुकुंदपुर का ही रहने वाला है, अपने दो दोस्तों इशान (Ishan) और अरमान (Armaan) के साथ बाइक पर आया।
पीड़िता के अनुसार, इशान ने अरमान को एक बोतल दी और अरमान ने अचानक उस पर एसिड फेंक दिया। उसने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों हाथ गंभीर रूप से झुलस गए।
पहले भी कर चुका था पीछा
छात्रा ने बताया कि आरोपी जितेंद्र पहले भी उसका पीछा करता था और करीब एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हमला उसी रंजिश का नतीजा माना जा रहा है। एसिड फेंकने के बाद तीनों आरोपी बाइक से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता के दोनों हाथों पर गंभीर जलन है, लेकिन उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।













