भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में तो 2-1 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब टीम इंडिया की नजरें इस हार का बदला लेने मौका का आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज रहेगा, जिसका पहला मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालते हुए नजर आएंगे, जिनके खिलाफ रन बनाना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं रहने वाला है। हालांकि बुमराह का एशिया कप 2025 में गेंद से उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, ऐसे में वह इस सीरीज में कैसा परफॉर्मेंस करते हैं, इसको लेकर सभी की नजरें रहने वाली हैं। वहीं बुमराह के पास इस सीरीज में एक मामले में अश्विन को पीछे छोड़ने का भी मौका रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया में बन सकते हैं सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह का अभी तक तीनों ही फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनके पास टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ने का मौका होगा। भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में अभी अश्विन पहले नंबर पर काबिज हैं, जिन्होंने 11 मैचों में खेलते हुए 11 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बुमराह अभी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और उसमें वह 8 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में बुमराह इस सीरीज में यदि 4 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो वह पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।
भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज
- रविचंद्रन अश्विन – 11 विकेट
- हार्दिक पांड्या – 11 विकेट
- अर्शदीप सिंह – 10 विकेट
- जसप्रीत बुमराह – 8 विकेट
बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं। जसप्रीत बुमराह ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.76 के औसत से 17 विकेट हासिल किए हैं, इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8 का देखने को मिला।













