भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके पहले दिन के खेल में जहां यशस्वी जायसवाल के बल्ले का कमाल देखने को मिला तो वहीं दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना जहां 10वां शतक लगाया तो वहीं ये उनका कप्तानी संभालने के बाद 5वां शतक भी है। अपनी 129 रनों की नाबाद पारी के दम पर शुभमन गिल कई नए रिकॉर्ड भी बनाने में कामयाब रहे जिसमें उन्होंने एक खास मामले में डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया।
शुभमन ने सिर्फ 12 पारियों में पूरे किए बतौर कप्तान 5 टेस्ट शतक
भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद से शुभमन गिल का बल्ले से अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दिल्ली टेस्ट में जब शुभमन गिल ने अपना शतक पूरा किया तो उसी के साथ ये उनका बतौर कप्तान टेस्ट में 5वां शतक था, जिसे उन्होंने सिर्फ 12 पारियों में ही हासिल कर लिया। इसी के साथ शुभमन गिल सबसे कम पारियों में बतौर कप्तान 5 टेस्ट शतक पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एलिस्टर कुक का नाम है जिन्होंने सिर्फ 9 पारियों में इसे पूरा किया था तो वहीं दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम है जो 10 पारियों में इस कारनामे को करने में कामयाब हुए। वहीं डॉन ब्रैडमैन ने बतौर कप्तान 5 टेस्ट शतक 13 पारियों में पूरे किए थे।
टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में 5 शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) – 9 पारियां
- सुनील गावस्कर (भारत) – 10 पारियां
- शुभमन गिल (भारत) – 12 पारियां
- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 13 पारियां
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 14 पारियां
विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने गिल
शुभमन गिल का इस साल 2025 में अब तक 5 टेस्ट शतक लगा चुके हैं, जिसमें सभी उन्होंने बतौर कप्तान जड़े हैं। इसी के साथ गिल भारत के दूसरे ऐसे टेस्ट कप्तान बन गए हैं जो एक कैलेंडर ईयर में बतौर 5 टेस्ट शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले ये कारनामा विराट कोहली ने किया था जो 2 बार ऐसा कर चुके हैं, जिसमें एक साल 2017 और 2018 में कोहली ने बतौर कप्तान 5 टेस्ट शतक लगाए थे।