साउथ अफ्रीका की टीम को अगले महीने भारत का दौरा करना है, जहां पर उसे सबसे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले अफ्रीका की ए टीम भारत के दौरे पर है, जिसमें टेस्ट स्क्वाड में शामिल कुछ अहम खिलाड़ी भारतीय-ए टीम के खिलाफ दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं, जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में 30 अक्टूबर से खेला जा रहा है। भारतीय-ए टीम की कप्तानी इस सीरीज में स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत संभाल रहे हैं, जिनकी वापसी को लेकर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं। पहले दिन के खेल में टीम इंडिया की तरफ से स्पिन गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ए टीम ने अपने 9 विकेट 299 के स्कोर तक गंवा दिए थे।
तनुष कोटियन और मानव सुथार ने मिलकर हासिल किए 6 विकेट
भारतीय-ए टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो अफ्रीकी-ए टीम ने 299 का स्कोर तो बना लिया था, लेकिन उनके 9 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। अफ्रीकी टीम की इस स्थिति के पीछे सबसे बड़ा कारण भारतीय-ए टीम की तरफ से खेल रहे स्पिन गेंदबाज तनुष कोटियन और मानव सुथार हैं जिन्होंने मिलकर कुल 6 विकेट हासिल किए। इसमें कोटियन ने पहले दिन के खेल में 23 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें वह 83 रन देने के साथ कुल 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं दूसरी तरफ मानव सुथार को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 20 ओवर्स की अपनी बॉलिंग में 62 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए। इन दोनों के अलावा खलील अहमद, अंशुल कंबोज और गुरनूर बरार भी 1-1 विकेट पहले दिन के खेल में लेने में कामयाब रहे।
अफ्रीका की तरफ से हरमन ब्रदर्स ने खेली अर्धशतकीय पारी
पहले दिन के खेल में साउथ अफ्रीका-ए टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें हरमन ब्रदर्स का बल्ले से कमाल देखने को मिला, जिसमें दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। ओपनिंग में जॉर्डन हरमन ने जहां 71 रनों की पारी खेली तो वहीं मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए रुबिन हरमन के बल्ले से 54 रनों की पारी देखने को मिली। इसके अलावा जुबैर हमजा के बल्ले से भी 66 रनों की पारी देखने को मिली। अब दूसरे दिन के खेल में भारतीय-ए टीम की नजरें अफ्रीका की पारी को जल्दी समेटने पर होगी।













