भारतीय महिला टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 338 रनों का स्कोर बनाने के बाद सिमट गई। वहीं टीम इंडिया की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना जो अब तक इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में दिखाई दी वह सेमीफाइनल मुकाबले में 24 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गई। वहीं मंधाना ने अपनी इस पारी के दम पर जरूर एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया जो इससे पहले सिर्फ भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ही वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करने में कामयाब हो सकी थी।
मंधाना ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ पूरे किए एक हजार रन
स्मृति मंधाना का अभी तक महिला वनडे में लगभग सभी टीमों के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का नाम भी शामिल है। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें वह 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 51 के औसत से 1020 रन बनाने में कामयाब हुई हैं। इस दौरान मंधाना के बल्ले से चार शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ वनडे में एक हजार रन पूरे करने वाली मंधाना दूसरी खिलाड़ी हैं, जिसमें उनसे पहले मिताली राज ये कारनामा करने में कामयाब हो चुकी हैं। मिताली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 मैचों में खेलते हुए 34.03 के औसत से 1123 रन बनाए थे। वहीं महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्मृति मंधाना अभी 10वें नंबर पर हैं।
महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी
- मिताली राज – 1123 रन
- स्मृति मंधाना – 1020 रन
- हरमनप्रीत कौर – 751 रन
- अंजुम चोपड़ा – 580 रन
- दीप्ति शर्मा – 987 रन
वर्ल्ड कप में बल्ले से स्मृति ने दिखाया शानदार फॉर्म
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मंधाना का बल्ले से काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में खेलते हुए 55.57 के औसत से 389 रन बनाने में कामयाब रही हैं। इस दौरान मंधाना के बल्ले से एक शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। मंधाना अभी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिसमें पहली पोजीशन पर साउथ अफ्रीका टीम की लौरा वोल्वार्ड्ट हैं जो अब तक टूर्नामेंट में 470 रन बनाने में कामयाब हो चुकी हैं।














