रायगढ़। छठ महापर्व को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी ने शहर में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। बताया जा रहा है कि टिल्लू शर्मा नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक आईडी से छठी मैया और इस पवित्र पर्व के संबंध में आपत्तिजनक व अभद्र पोस्ट किए हैं। इस पोस्ट के बाद समाज के लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि छठ महापर्व हमारे समाज का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार है, जिसे पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। ऐसे में किसी व्यक्ति द्वारा इस पर्व पर की गई अपमानजनक टिप्पणी असहनीय है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है।
समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से इस मामले में टिल्लू शर्मा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर तीन दिन के भीतर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
समाजजनों ने प्रशासन से यह भी अपील की है कि इस तरह के मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे।
समाज का स्पष्ट कहना है कि दोषी व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।













