India vs Australia 4th T20I match: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी जारी है। पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं और अभी दो मैच बाकी हैं। सीरीज अभी बराबरी पर है। इस बीच सीरीज का अगला मैच कब होगा, इसको लेकर सवाल है तो हम आपको इसकी जानकारी यहां पर देंगे। साथ ही ये भी बताएंगे कि ये चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा, साथ ही इसके शुरू होने का सही वक्त क्या है।
दोनों टीमों ने अब तक जीता है एक एक मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच में बारिश ने खलल डाला था। जब टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी और 9.4 ओवर में टीम इंडिया ने 97 रन बना लिए थे, तभी बारिश आई। कुछ देर तो इसके बंद होने का इंतजार होता रहा, लेकिन जब बारिश नहीं थमी तो इसे रद कर दिया गया। इसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को चार विकेट से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी की और पांच विकेट से मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। अब चौथे मैच की बारी है, जो सीरीज जीत के लिहाज से काफी अहम होने वाला है।
6 नवंबर को खेला जाएगा सीरीज का अगला मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला कैरारा ओवल, क्वींसलैंड में खेला जाएगा। ये मैच 6 नवंबर यानी दिन गुरुवार को खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय अनुसार एक बजकर 45 मिनट पर खेला जाएगा। यानी पौने दो बजे मैच शुरू हो जाएगा। इससे ठीक आधे घंटे पहले यानी एक बजकर 15 मिनट पर टॉस होगा। यानी जिस वक्त पर पहले तीन मैच हुए थे, उसी पर चौथा मुकाबला खेला जाएगा। समय में कोई भी बदलाव नहीं है।
सीरीज के बीच टीमों में किया गया है बदलाव
चौथा मैच जो भी टीम अपने नाम करेगी, उसकी सीरीज जीत की संभावना ज्यादा प्रबल हो जाएगी, वहीं वो टीम फिर सीरीज हारेगी भी नहीं। इसलिए अगला मैच काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। हालांकि अगले मैच से पहले दोनों टीमों ने अपने अपने स्क्वाड में कुछ बदलाव किए हैं। टीम इंडिया से कुलदीप यादव को वापस बुला लिया गया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड को भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए भेज दिया है। ऐसे में अगला मैच में टीमें काफी बदली बदली सी नजर आएंगी, देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मारने में कामयाब होती है।












