IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे T20I मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराते हुए 5 मैचों की T20I सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में अब टीम इंडिया की कोशिश बढ़त को 3-1 करने की होगी। ऑस्ट्रेलिया को चौथे T20I में मात देने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम की जीत थी जिसमें हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई।
बल्लेबाजों के सिर बंधा जीत का सहरा
कप्तान ने कहा कि सभी बल्लेबाजों को जीत का श्रेय जाता है, खासकर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को। जिस तरह उन्होंने पावरप्ले में शुरुआत की, वह शानदार था। उन्होंने जल्दी समझ लिया कि यह 200+ रन वाली पिच नहीं है और उसी हिसाब से खेल को ढाला। हर खिलाड़ी ने योगदान दिया, यह एक टीम एफर्ट था।
उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने भी हालात के हिसाब से खुद को ढाल लिया, खासकर जब मैदान पर ओस गिरने लगी। जिस तरह हमारे गेंदबाजों ने लाइन और लेंथ बदली, वह शानदार था। कप्तान ने यह भी कहा कि टीम में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो जरूरत पड़ने पर 2, 3 या 4 ओवर डाल सकते हैं और यह संयोजन हमे रास आता है।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन वॉशिंगटन सुंदर चार ओवर डालते हैं, तो कभी शिवम दुबे या अर्शदीप सिंह कम ओवर करते हैं। यह सब परिस्थिति पर निर्भर करता है। टीम में हर खिलाड़ी तैयार है कि जब जरूरत पड़े, आगे बढ़कर टीम के लिए प्रदर्शन करे।
फैंस को अब आखिरी मुकाबले का इंतजार
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब T20I सीरीज का आखिरी और 5वां मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ सीरीज 3-1 से अपने नाम करने की होगी। वहीं, मेजबान ऑस्ट्रेलिया हर हाल में सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी।















