ICC Test Team Rankings: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें एक बार फिर आमने सामने होने जा रही हैं। इस दफा दो टेस्ट होंगे। सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए और भी ज्यादा अहम हो जाती है। इस बीच इससे पहले कि सीरीज का आगाज हो, आपको जानना चाहिए कि भारत और साउथ अफ्रीका का इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में क्या हाल है। चलिए इस पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर
आईसीसी ने टेस्ट टीम रैंकिंग को 23 अक्टूबर तक अपडेट किया हुआ है। इसके बाद कोई टेस्ट नहीं हुआ है। हालांकि अब कई टीमें टेस्ट के लिए मैदान पर नजर आने वाली हैं। इन्हीं में भारत और साउथ अफ्रीका भी हैं। अभी की बात करें तो आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग अभी 124 की है। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरे नंबर की टीम से काफी बढ़त है। इस वक्त इंग्लैंड की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। उसकी रेटिंग फिलवक्त 112 की है।
साउथ अफ्रीका की टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर
भारत और साउथ अफ्रीका की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है। साउथ अफ्रीका की रेटिंग 111 की है। साउथ अफ्रीका की टीम हाल ही में पाकिस्तान से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर आ रही है, जो बराबरी पर समाप्त हुई थी। यानी भले ही भारतीय टीम अपनी जमीन पर खेलने जा रही हो, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम मजबूत चुनौती पेश करेगी।
टीम इंडिया इस वक्त चौथे नंबर पर काबिज
अब बात टीम इंडिया की। जो इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर चार पर है। टीम इंडिया की रेटिंग फिलहाल 108 की चल रही है। भारत ने हाल ही में अपने घर पर वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह से हराकर उसका सूपड़ा साफ कर दिया था। अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम के सामने कैसा प्रदर्शन रहता है। साउथ अफ्रीका की टीम अभी भले तीसरे नंबर पर हो, लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता यही टीम है। कुल मिलाकर माना जाना चाहिए कि जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो कड़ाकेदार मुकाबला होगा।












