Smriti Mandhana Breaks Virat Kohli Record: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में भारत का सामना 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 331 रनों का बड़ा टारगेट रखा है। इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 66 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी के दौरान मंधाना ने वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए। वह भारत (मेंस और वुमेंस) के लिए वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
स्मृति मंधाना ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में 5000 रन 112 पारियों में पूरे किए। इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था। विराट ने ये कारनामा 114 पारियों में किया था। इस तरह से स्मृति माधाना ने विराट कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम है, उन्होंने 118 पारियों में 5000 रन वनडे रन पूरे किए थे। मंधाना ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ लगातार पांच 50+ स्कोर बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। अभी तक किसी और खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया है।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारी के आधार पर)
- 112 पारियां – स्मृति मंधाना
- 114 पारियां -विराट कोहली
- 118 पारियां – शिखर धवन
- 126 पारियां – सौरव गांगुली
- 135 पारियां – एमएस धोनी
- 135 पारियां – गौतम गंभीर
ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनी स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाली भारत की दूसरी और ओवरऑल पांचवीं खिलाड़ी बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 58 रन बनाते ही उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की। वह महिला वनडे में पारियों और और गेंदों के लिहाज से सबसे तेज पांच हजार रन बनने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं। मंधाना ने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को पछाड़ा, जिन्होंने 129 पारी में पांच हजार वनडे रन बनाए थे।
मंधाना ने तोड़ा सूजी बेटस का रिकॉर्ड
गेंदबाजों के हिसाब से वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में मंधाना ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 6182 गेंदों में पांच हजार रन बनाने में सफल रही थी। वहीं मंधाना ने 5569 गेंदों में ये कारनामा किया है।