बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब नतीजों की बारी है। राज्य में हुए चुनाव के बाद मतों की गिनती जारी है और रुझानों में NDA को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है। मतदान के बाद के लगभग सभी सर्वेक्षणों ने NDA की जीत का अनुमान जताया था, और नतीजे भी उसी तरफ जाते नजर आ रहे हैं। नतीजों से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने का दावा किया था, हालांकि उनकी पार्टी की हालत खराब ही नजर आ रही है। बिहार चुनाव को लेकर रुझानों और सबसे तेज नतीजे जानने के लिए इंडिया टीवी डिजिटल टीम के साथ जुड़े रहें। यहां आपको पल-पल के अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगे।
बिहार में कांग्रेस की करारी हार
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार हुई है। पार्टी केवल किशनगंज की सीट पर आगे चल रही है। 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेेस को 20 सीटें हासिल हुई थीं। बता दें कि बिहार विधानसभा के रुझानों में NDA 207 सीटों पर आगे है जबकि महागठबंधन मात्र 29 सीटों पर बढ़त बनाता दिख रहा है। वहीं,अन्य 7 सीटों पर आगे है।
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत। बीजेपी उम्मीदवार राजू कुमार सिंह 13522 वोट से जीते। बता दें कि बिहार विधानसभा के रुझानों में NDA 207 सीटों पर आगे है जबकि महागठबंधन मात्र 29 सीटों पर बढ़त बनाता दिख रहा है। वहीं,अन्य 7 सीटों पर आगे है।
जो कमियां रह गईं, हम उनकी समीक्षा करेंगे-अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बिहार में NDA द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, ‘जो कमियां रह गईं, हम उनकी समीक्षा करेंगे, लेकिन जो सरकार सत्ता में है, उसने पूरी बेईमानी की है, चोरी की है, पहले SIR से 65 हज़ार नाम हटाए, और महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये जमा करके वोट खरीदे हैं। समाज, देश देख रहा है कि कैसे वे वोट चोरी कर रहे हैं। जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, उन्होंने चुनावों को प्रभावित करने के लिए कई एंगल अपनाए हैं और बहुत जल्द इसका खुलासा होगा।”
लोग विकासराज चाहते हैं, जंगलराज नहीं-शिंदे
बिहार में NDA के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं हमारी लाडली बहनों द्वारा किए गए कमाल के लिए बधाई देता हूं। विकास का शासन जारी रहेगा; लोगों ने लालू के जंगलराज के शासन को नकारा है। मैं नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। जनता, हमारी लाडली बहनों ने भारी संख्या में मतदान किया है। लोग विकासराज चाहते हैं, जंगलराज नहीं।”















