त्योहारों का मौसम शुरू होते ही लाखों लोग अपने घरों की ओर लौटने की तैयारी में जुट जाते हैं, लेकिन हर साल दिवाली और छठ पूजा (Diwali & Chhath Puja 2025) के दौरान ट्रेन टिकट बुकिंग की मारामारी यात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी बन जाती है। इस बार भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को एक खास तोहफा दिया है। रेलवे ने घोषणा की है कि अब टिकट बुक करते समय यात्रियों को “रिग्रेट स्टेटस (Regret Status)” यानी “बुकिंग बंद” नहीं दिखेगा।
नहीं दिखेगा ‘रिग्रेट’ स्टेटस
रेलवे ने त्योहारों के दौरान बढ़ती यात्रियों की मांग को देखते हुए 30 लाख अतिरिक्त सीटें जोड़ी हैं। IRCTC पर टिकट बुक करते समय अक्सर लोगों को “Regret” स्टेटस दिखता था, जिसका मतलब था कि ट्रेन की सभी सीटें बुक हो चुकी हैं।
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे ने उन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जहां सबसे अधिक मांग है। यह पायलट प्रोजेक्ट फिलहाल बेहद सफल साबित हो रहा है और यात्रियों को बड़ी राहत दे रहा है।
3000 अतिरिक्त कोच जोड़े गए, जरूरत पर बढ़ाई जाएगी संख्या
त्योहारों के सीजन में रेलवे ने अब तक 3000 अतिरिक्त कोच (Railway Extra Coaches 2025) जोड़े हैं। अधिकारियों के अनुसार, मांग बढ़ने पर यह संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है। यह कदम विशेष रूप से पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरा साबित होगा।
इसके अलावा, रेलवे ने कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains 2025) का संचालन भी शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों का शेड्यूल धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है ताकि यात्रियों को अग्रिम जानकारी मिल सके।
त्योहारों की लिस्ट
तिथि त्यौहार / व्रत / उपासना विशेषता / मान्यता
13 अक्टूबर 2025 अहोई अष्टमी माताएँ बच्चों की रक्षा और उनकी दीर्घायु हेतु व्रत रखती हैं
17 अक्टूबर 2025 तुला संक्रांति / गोवत्त्स द्वादशी / रामा एकादशी यह दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है
18 अक्टूबर 2025 धनतेरस दिवाली की शुरुआत, धन और स्वास्थ्य की देवी लक्ष्मी की पूजा
20 अक्टूबर 2025 लक्ष्मी पूजा / नारक चतुर्दशी / दीवाली दीपों का त्योहार, धन और समृद्धि की कामना
22 अक्टूबर 2025 गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की स्मृति में पूजा
23 अक्टूबर 2025 भाई दूज भाइयों व बहनों के प्यारे संबंधों की महिमा को मनाया जाता है
27 अक्टूबर 2025 छठ पूजा सूर्य देवी को अर्घ्य देकर व्रत किया जाता है
28 अक्टूबर 2025 (विशेष व्रत / पूजा) (आपके द्वारा भरी जाने वाली जानकारी)
अब बिना कैंसिलेशन चार्ज बदले जा सकेगी यात्रा की तारीख
जनवरी 2026 से यात्री अपने कन्फर्म टिकट (Confirmed Ticket) की यात्रा तिथि बदल सकेंगे, वह भी बिना टिकट कैंसिल किए और बिना कोई चार्ज दिए।
उदाहरण के तौर पर, यदि किसी यात्री के पास 20 नवंबर को दिल्ली से पटना की कन्फर्म टिकट है और उनकी योजना बदल जाती है, तो वे उसी टिकट को ऑनलाइन रीबुक करके 25 नवंबर की नई यात्रा तिथि चुन सकते हैं।