Vaibhav Suryavanshi Record Century: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गदर मचा दिया। उन्होंने चौके और छक्कों की झड़ी लगाकर विरोधी टीम के होश फाख्ता कर दिए। वैभव ने केवल 32 बॉल पर धमाकेदार सेंचुरी ठोक दी। उनकी ये पारी एशिया कप राइजिंग स्टार्स के मुकाबले में यूएई के खिलाफ आई है। शतक पूरा करने के बाद भी वैभव रुके नहीं और उसके बाद भी रन बनाते ही चले गए।
वैभव ने अपने शतक के लिए लगा दिए 10 चौके और 9 छक्के
एशिया कप राइजिंग स्टार्स के मुकाबले में यूएई के खिलाफ भारत ए के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने केवल 32 बॉल पर ही शतक लगा दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 9 आसमानी छक्के जड़ने का काम किया। उन्होंने केवल 17 बॉल पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद शतक की ओर बढ़ गए। भारत ए का पहला विकेट हालांकि जल्दी गिर गया था, जब दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या 6 बॉल पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच वैभव ने बिना रुके अपना काम किया। इस दौरान उन्हें दूसरे छोर पर नमन धीर का साथ मिला। वे भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।
वैभव को मिला नमन धीर का साथ
भारत ए का पहला विकेट केवल 16 रन पर ही प्रियांश आर्या के रूप में गिर गया था। इस बीच वैभव सूर्यवंशी 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत ने 10 ओवर में ही 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। वैभव ने जब अपना शतक पूरा किया, तब तक केवल 7 ही डॉट बॉल खेली, बाकी ऐसा लग रहा था कि हर बॉल पर वैभव चौके और छक्का मार देंगे, काफी हद तक वे अपने इस मिशन में कामयाब भी रहे। दूसरे छोर पर खड़े नमन धीर इसका पूरा आनंद ले रहे थे।
भारत ए का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा
भारत ए बनाम यूएई मैच के बाद टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। ये मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि ये मुकाबला भी धमाकेदार होगा। इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के माथे पर पसीना ला दिया है कि वैभव से आखिर कैसे निपटा जाए। वैभव ने यही रूप अगर अगले मैच में भी बनाए रखा तो फिर मुकाबले में और भी मजा आएगा।
केवल 42 बॉल पर मारे 144 रन
वैभव ने आउट होने से पहले केवल 42 बॉल पर 144 रन ठोकने का काम किया। इस दौरान उनके बल्ले से चौके और 15 छक्के आए। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब किसी बल्लेबाज की पारी में छक्के ज्यादा हों और चौके कम हों। उनका स्ट्राइक रेट 342.86 का रहा। नमन धीर ने 23 बॉल पर 34 रन बनाने का काम किया।













