रायगढ़/पुसौर। पुसौर विकासखंड के ग्राम कोतमरा के 100 से अधिक महिला-पुरुष किसान आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अडानी कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कंपनी की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपूर्व टोप्पो को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें किसानों ने जमीन, मुआवजा, पर्यावरण प्रदूषण, रोजगार और जल स्रोतों के दुरुपयोग से जुड़ी समस्याओं का विस्तार से उल्लेख किया।
ग्रामीणों ने प्रशासन को 15 दिन की मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने “अडानी होश में आओ”, “हमारा हक दो” जैसे नारों से प्रशासनिक गलियारे को गूंजा दिया। मौके पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया।