Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच 3 दिन में खत्म हो गया। साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 30 रनों से हराकर 15 साल बाद भारत में टेस्ट मैच अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया को कप्तान शुभमन गिल की कमी खली, जो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके। उन्हें गर्दन में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अब गिल की चोट पर बड़ा अपडेट आया है।
अस्पताल से मिली छुट्टी
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को रविवार को छुट्टी मिल गई है। ईडन गार्डन्स में 30 रन की हार के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वुडलैंड्स मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचकर गिल का हालचाल जाना।
गिल को मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय गर्दन में चोट लगी थी। तीसरे दिन की सुबह उन्हें पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया और वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सके, जहां भारत की पूरी टीम 93 रन पर ढह गई। टीम मैनेजमेंट ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि गिल 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं। टीम मंगलवार को गुवाहाटी रवाना होगी।
गांगुली ने पिच पर उठाए सवाल
कोलकाता में हार के बाद सौरव गांगुली ने ईडन गार्डन्स की पिच पर सवाल उठाए। उन्होंने साफ कहा कि पिच बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन भारत को 124 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। गांगुली ने कहा कि कोई विवाद नहीं है। यह सबसे अच्छी टेस्ट पिच नहीं थी, लेकिन दुर्भाग्य से भारत हार गया। फिर भी 120 रन का पीछा करना चाहिए था। यह बहुत अच्छी टेस्ट पिच नहीं थी। गांगुली ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा कि टीम को मैच को लंबा खींचने और पांच दिन तक टिके रहने की क्षमता विकसित करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच पांच दिनों में जीतें, तीन दिन में नहीं। भारत की यह हार पिछले 6 घरेलू टेस्ट में चौथी हार है। पिछले साल पुणे और मुंबई की टर्निंग पिचों पर न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 की हार के बाद एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं।












