महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ 3 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 330 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से टारगेट को अपने नाम कर लिया। इससे भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें को तगड़ा झटका जरूर लगा है, लेकिन टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है भारतीय महिला टीम
भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला वर्ल्ड कप 2025 में अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में जीत दर्ज की है और दो मैच हारे हैं। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.682 है। भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
भारतीय महिला टीम के बचे हुए हैं तीन मुकाबले
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत के अभी तीन मुकाबले बचे हुए हैं, जो उसे इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को ये तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, जिससे उसके 10 अंक हो जाएंगे और नेट रन रेट भी बढ़ जाएगा। वहीं अगर भारतीय टीम दो मुकाबले जीत जाती है और एक मैच हारती है, तो उसके लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है, क्योंकि फिर उसे सेमीफाइनल में एंट्री के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा।
भारतीय टीम के महिला वर्ल्ड कप 2025 में बचे हुए मुकाबले:
इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ 19 अक्टूबर
न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ 23 अक्टूबर
बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ 26 अक्टूबर
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार
प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम पहले नंबर पर बनी हुई है। टीम ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। 7 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 1.353 है। इंग्लैंड महिला टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। उसने तीन मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। 6 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 1.864 है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अभी तक दमदार खेल दिखाया है और इन दोनों टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है।