रायपुर: प्रदेश भर के अलग अलग जगहों पर एसीबी और ईओडब्लू की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में एक साथ छापेमारी की है। जिन जिलों में यह रेड कार्रवाई सामने आई यही उनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद और महासमुंद जिले का नाम शामिल है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
परीक्षा में हुई थी बड़ी धंधली
दरअसल यह छापेमारी पटवारी से आरआई बने अधिकारियों के घर पर के गई है। बता दें कि, 2024 में पटवारी से आरआई बनने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 90 पदों के लिए आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत सरकार को मिली थी। इसी संबंध में यह रेड डाली गई है।
छत्तीसगढ़ में एसीबी-ईओडब्ल्यू की छापेमारी क्यों हुई?
उत्तर: परीक्षा में धांधली की शिकायतों के बाद पटवारी से आरआई चयन प्रक्रिया की जांच हेतु छापेमारी हुई।
किन जिलों में कार्रवाई की गई है?
उत्तर: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद और महासमुंद में छापेमारी की गई।
यह जांच किस परीक्षा से जुड़ी है?
उत्तर: यह कार्रवाई 2024 की पटवारी से आरआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच से संबंधित है।















