नीतीश कुमार ने आज दसवीं बार बिहार के सीएम के पद की शपथ ले ली है। गुरुवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश ने सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत एनडीए के तमाम दिग्गज नेताओं के शामिल हुए हैं।
संजय टाइगर समेत 6 और नेताओं ने ली शपथ
पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथ समारोह में ज़मा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद ने बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
बिहार एक बार फिर सुशासन के साथ विकास की राह पर- मोहन यादव
पटना: बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का कहना है, “मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं, जिन्होंने अब बिहार को नए तरीके से विकसित करने का संकल्प लिया है. बिहार एक बार फिर सुशासन के साथ विकास की राह पर है. उनके आशीर्वाद से पीएम मोदी की सरकार में प्रगति होगी… सुशासन और विकास के जरिए बिहार बहुत आगे बढ़ेगा
रामकृपाल यादव समेत इन नेताओं ने ली शपथ
पटना के गांधी मैदान में लेसी सिंह, रामकृपाल यादव, मदन सहनी , नितिन नबीन, संतोष कुमार सुमन और सुनील कुमार ने शपथ ली।
दिलीप जायसवाल समेत 5 नेताओं ने ली शपथ
दिलीप जायसवाल, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव और मंगल पांडे ने पटना के गांधी मैदान में शपथ ली।
विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली
पटना के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
नीतीश कुमार पीएम मोदी से मिले
पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते नीतीश कुमार।















