त्योहारी सीजन में चांदी की कीमतों ने फिर रिकॉर्ड बना दिया. चांदी एक दिन में 10 हजार रुपए महंगी हुई. इसके बाद चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. इसके साथ ही सोने की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. सोमवार को जयपुर सर्राफा बाजार से जारी सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो बीते दिन के मुकाबले 24 कैरट सोने में 1500 रुपए का उछाल दिखा.
वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 2,630 रुपए बढ़कर 1,24,155 रुपए हो गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को ये 1,21,525 रुपए पर था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फेस्टिव सीजन, इंडस्ट्रियल डिमांड और ग्लोबल स्तर पर सप्लाई कम और मांग बढ़ने की वजह से चांदी की कीमत में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है.
चांदी 10 हजार महंगी: चांदी की कीमतों की बात करे तो चांदी आल टाइम हाई पहुंच गई. बीते एक सप्ताह में चांदी 27 हजार तक महंगी हुई. बीते दिन के मुकाबले चांदी की कीमतों में 10 हजार रुपए प्रति किलो का उछाल दिखा. इससे चांदी की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए प्रति किलो पहुंच गई.
जयपुर सर्राफा बाजार के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि फिलहाल दोनों कीमती धातुओं की कीमतों के आसार नजर नहीं आ रहे. इससे पहले सोने और चांदी के भाव में ऐसा उछाल नहीं देखा गया. मित्तल का कहना है कि महंगाई और आर्थिक अस्थिरता के बीच सोना और चांदी हमेशा से सुरक्षित निवेश विकल्प रहे हैं. यही कारण है कि निवेशक इन दोनों धातुओं की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. खासकर चांदी में लोगों की रुचि बढ़ रही है क्योंकि यह सोने की तुलना में किफायती है.